EntertainmentNEWS

Marco vs Pushpa 2 : इंडिया की सबसे हिंसक फिल्म ने जीता हिंदी ऑडियंस का दिल पुष्पा 2 ,बेबी जॉन के बीच बनाया भौकाल।

Marco vs Pushpa 2 : थिएटर में जमकर कमाई कर रही है मार्को।

Marco vs Pushpa 2 : हिंदी फिल्म मार्केट में इस फिल्म ने न सिर्फ पुष्पा 2 का आधार काटते हुए अपनी जगह बनाई है बल्कि बॉलीवुड की क्रिसमस रिलीज बेबी जॉन का भी मुकाबला किया है 10 दिन से ऐसे चैलेंज का सामना करती हुई मार्को को उसके हिस्से की ऑडियंस मिलने लगी है और अब थिएटर में इसका भौकाल जलवा दिखा रहा है।

पुष्पा 2 की सुनामी के बीच जहां वरुण धवन की बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन बुरी तरह स्ट्रगल कर रही है वही एक नई हिंदी फिल्म का भौकाल थियेटर को सरप्राइज कर रहा है दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म भी साउथ से आई है लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर खूब जोर आजमा रही तमिल , तेलुगू या कनाडा इंडस्ट्री से नहीं यह फिल्म आई है साइज में छोटी माने जाने वाली मलयालम इंडस्ट्री से और इसका नाम है मार्को

मलयालम स्टार उन्नी मुकुंदन स्टारर मार्को में प्रमोशन में इसे इंडियन सिनेमा की सबसे वायलेट फिल्म बताया जा रहा है कमाल यह है कि मार्को 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी हिंदी फिल्म मार्केट में इस फिल्म ने न सिर्फ पुष्पा 2 का आधार काटते हुए अपनी जगह बनाई है बल्कि बॉलीवुड की क्रिसमस रिलीज बेबी जॉन का भी मुकाबला किया है 10 दिन से ऐसे चैलेंज का सामना करती हुई मार्को को उसके हिस्से की ऑडियंस मिलने लगी है और अब थिएटर में इसका भौकाल जलवा दिखा रहा है।

मार्को को जीत रही हिंदी ऑडियंस के दिल।

खूबसूरत प्राकृतिक विश्वास इंसानी रिश्तों और इंटेलिजेंट सिनेमा के लिए पॉपुलर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म मार्को को इंडियन सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्म का कर प्रचार किया जा रहा है मनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार एक दर्शक ने बताया मेरे बगल में बैठी महिला ने मेरे ऊपर उल्टी कर दी क्योंकि वह स्क्रीन पर ऐसी हिंसक सीन नहीं बर्दाश्त कर पा रही थी तमाम रिव्यू और रिपोर्ट्स बताते हैं कि मार्को में खून खच्चर मार काट का लेवल अल्टीमेट है और यह अभी तक आई हर फिल्म से कई लेवल ऊपर है।

डायरेक्ट हनीफ अदेनी कि यह फिल्म 11 दिन पहले मलयालम और हिंदी वर्जन में रिलीज हुई थी हिंदी में जब मार्को थिएटर में पहुंची तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का तूफान बॉक्स ऑफिस पर जारी था ऐसे में इस फिल्म को केवल गिनी चुनी 90 स्क्रीन पर रिलीज का चांस मिला पहले दिन मार्को के हिंदी वर्जन का नेट हिंदी कलेक्शन ₹100000 था मगर जनता इस फिल्म से इतनी इंस्पायर हो रही है कि इसका वर्ड ऑफ माउथ तेजी से फैल रहा है फन से सोशल मीडिया पर लगातार हिंदी में इसके शोज बढ़ाए जाने की डिमांड कर रहे हैं।

इस डिमांड का असर यह है कि पहले दिन 90 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म अब 500 स्क्रीन पर चल रही है पहले दिन 1 लाख का कलेक्शन करने वाली फिल्म ने बीते वीकेंड यानी बॉक्स ऑफिस पर अपने आठवें और 9वे या दसवें दिन को मिलाकर 1.49 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया है गिनती की स्क्रीन पर हुई रिलीज के पहले दिन ₹100000 कमाने वाली मार्को हिंदी में 2.4 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुकी है।

पुष्पा 2 को भी छोड़ चुकी है पीछे।

अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग केरल में बहुत तगड़ी है फैंस उन्हें चेच्टा बुलाते हैं जिसका मतलब होता है बड़ा भाई अर्जुन की फिल्मों का रिकॉर्ड्स केरल में इतना तगड़ा है जैसा खुद केरल की घरेलू इंडस्ट्री मलयालम सिनेमा के तारे का है इसलिए उन्हें मालू अर्जुन निकनेम भी दिया गया है लेकिन मलयालम सिनेमा का शानदार कंटेंट देखने वाली मलयाली ऑडियंस को इंस्पायर करना दूसरी इंडस्ट्रीज की फिल्मों के लिए एक बड़ा चैलेंज रहा है।

इसे भी पढ़ें: Varun Dhawan Baby John Box Office Collection : वरुण धवन को अगला सुपरस्टार बनाने चले थे एटली: एक ही वीकेंड में बेबी जॉन ने तोड़ा दम: पुष्पा 2 ने मारी बाजी।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *