Pune Woman Selfie Gone Wrong: सेल्फी लेना भी जानलेवा बन सकता है?, सोशल मीडिया X पर वायरल एक वीडियो में लड़की को रेस्क्यू करते हुए देखा जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये लड़की सेल्फी लेने के दौरान पुणे की यह लड़की खाई में जा गिर गई थी।
#Maharashtra #Satara के उनघर रोड की बोर्ने घाट में गिरी एक युवती के रेस्क्यू का सनसनीखेज़ वीडियो सामने आया..सेल्फी लेने के दौरान युवती का पैर फिसला और घाट में गिर गई..100 फीट गहरे घाट में गिरी युवती को रस्सी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया..3 अगस्त शाम की घटना@indiatvnews pic.twitter.com/GXdDJmxmsm
— Atul singh (@atuljmd123) August 4, 2024
बाल बाल बची हैं जान
Pune Girl Taking Selfie : इस वीडियो को X सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक यूजर ने बताया : यह घटना 3 अगस्त को शाम में घटी थी। लड़की सेल्फी लेते हुए करीबन 100 फीट गहरे घाट में नीचे जा गिरी थी। अब उसके रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो क्लिप में वो लड़की को रस्सी के सहारे रेस्क्यू टीम घाट से ऊपर खींचते रहे है।
इसे भी पढ़े: मेडल के करीब आकर टूट गया दिल: जानिए पांच मौके पर ओलंपिक में मेडल से कैसे चुके भारतीये खिलाड़ी: