Student VISA Fees In Foreign Countries: इंडिया से हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश की ओर रुख करते हैं. परदेश जाकर पढ़ने के लिए जो बहुत सी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं, उनमें से एक विकल्प है वीजा हासिल करना. इसके लिए हर देश की एक पहले से तय फीस होती है जिसे स्टूडेंट्स को भरना जरूरी होता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने स्टूडेंट वीजा की फीस को दोगुनी से अधिक बढ़ोत्तरी किया है. इससे स्टूडेंट्स के ऊपर और आर्थिक बोझ बढ़ गया हैं.
इस बीच एक बार फिर से स्टूडेंट वीजा फीस को लेकर कई स्टूडेंट्स के मन में तमाम तरह के सवाल बन रहे हैं. आज जानते हैं कि स्टूडेंट वीजा के नाम पर कौन सा देश सबसे ज्यादा फीस लेता है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर कौन से देश का नाम है शामिल.
टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है
स्टूडेंट वीजा फीस को दोगुना से अधिक कर देने पर ऑस्ट्रेलिया आजकल काफी चर्चा में बना हुआ है. हालांकि इस बढ़ोत्तरी के पहले भी जिस देश की वीजा फीस सबसे अधिक थी, उसमें ऑस्ट्रेलिया का ही नाम सबसे पहले आता था. इसके बाद दुसरे नंबर पर है US.
पहले ऑस्ट्रेलिया में स्टूडेंट वीजा फिस करीबन 710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दी जाती थी यानी इंडियन करेंसी में बात करें तो लगभग 39 हजार रुपये था. लेकिन अब इस को बढ़ाकर करीबन 1600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कर दिया गया है. यानी कि अब यहां का वीजा पाने के लिए विद्यार्थियों को 89,059 रुपये खर्च करने होंगे. इस देश स्टूडेंट अधिकतम 5 वर्ष तक पढ़ने के लिए रह सकते हैं.
दूसरे नंबर पर है UK
यूके से पढ़ने के लिए भी आपको वीजा फीस के नाम पर एक मोटी रकम चुकानी होगी. यहां की स्टूडेंट वीजा फीस कभी 490 पाउंड के करीब है. इसे इंडियन करेंसी में कनवर्ट किया जाये तो ये लगभग 51 हजार रुपये बनती हैं. हालांकि इस तरह के फीस कई और पैरामीटर पर भी डिपेंड करती है. जैसे आप कौन से वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, क्या आपको कम समय में वीजा चाहिए वगैरह जैसे.
तीसरे नंबर पर है America
महंगी स्टूडेंट वीजा फीस के नाम पर जो देश इस सूची के तीसरे नंबर पर आ रहा है, वो है अमेरिका. यहां पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को 185 US डॉलर का शुल्क के रूप में देने होंगे. इंडियन करेंसी में बात करें तो ये 15 हजार रुपये से कुछ अधिक होता हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया की वीजा फीस पहले से ही यूएस, यूके से अधिक थी.
इस देश में जाते हैं बहुत सारे स्टूडेंट्स
कनाडा एक ऐसा देश है जहां हर साल काफी बड़ी संख्या में इंडियन स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए जाते हैं. यहां की वीजा फीस 150 कनाडियन डॉलर यानी की इंडियन करेंसी में बात करें तो करीबन 8834 रुपये होता है. ये और भी बहुत से फैक्टर्स पर डिपेंड करता है कि फीस कितनी देनी पड़ेगी.
दूसरे देशों में क्या है हाल
इसी तरह और भी कई देशों की स्टूडेंट के लिए वीजा फीस है जो अलग-अलग होती है. जैसे जर्मनी की स्टूडेंट्स वीजा फीस 75 यूरो है. इसे इंडियन करेंसी में बदला जाये तो ये 3390 रुपये के करीब हुई. हालांकि ये भी जान लें कि फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कितने दिनों के लिए वीजा को अप्लाई कर रहे हैं. ज्यादासालों के लिए ज्यादा फीस देनी होती हैं.
इसी तरह फ्रांस में स्टूडेंट्स वीजा फीस मात्र 4500 रुपये के करीब है. सिंगापुर के लिए ये 3652 रुपये के करीब है. इसी तरह बाकी देशों की वीजा फीस भी अलग-अलग दिख सकती है और ये कई कारकों पर भी डिपेंड करती है. आवेदन से पहले उस कंट्री विशेष का डिटेल को जरुर पता कर लें.