Tulsi Das Jayanti 2024: तुलसीदास जयंती हिंदुओं में काफी बड़ा धारवाड़ माना जाता है तुलसीदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के राजपुर गांव में वर्ष 1532 में हुआ था ऐसा कहा जाता है कि उनके मुख से सबसे पहला शब्द राम निकला था इसलिए उन्होंने राम बोला जाता था इस साल तुलसी जयंती 11 अगस्त को मनाया जाएगी चलिए इस दिन से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें को भी जानते हैं।
गोस्वामी तुलसीदास एक महान संत और कई तुलसी दास जी को कला और साहित्य के क्षेत्र में उनके काम के लिए खूब जाना चाहता है उन्होंने हिंदी महाकाव्य रामचरितमानस हनुमान चालीसा समेत तमाम ग की रचना भी किया है तुलसीदास का जन्म 1532 उत्तर प्रदेश के राजपुर गांव में हुआ था हिंदू पंचांग के अनुसार स्वामी जी का जन्म श्रावण महीने में कृष्ण पक्ष की सप्तमी में हुआ था।
इसे सब तुलसी जयंती 11 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा जो उनके 527 में जन्म वर्षगांठ होगा।
कब है तुलसी जयंती 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल तुलसी जयंती 11 अगस्त को मनाया जाएगा वही सावन माह के शुक्ल पक्ष की साप्ताहिक तिथि 11 अगस्त को सुबह 5:45 पर शुरू होगा इसके साथ ही इस स्थिति के समापन 12 अगस्त को 7:55 तक।
तुलसी जयंती से जुड़ी मान्यताएं
लोग पवित्र हिंदू धर्मगत रामचरितमानस का पाठ करके इस शुभ दिन को व्यवहार की तरह मानते हैं इसके साथ ही विभिन्न श्लोक और भजनों का पाठ भी करते हैं वहीं कुछ लोग रामायण पाठ का आयोजन भी करते हैं और भगवान श्री राम और भगवान हनुमान जी की पूजा करते हैं।
इसके साथ लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया जाता है कई स्थानों पर इस विशेष दिन पर ब्राह्मणों को भोजन कर ने की भी प्रथा विद्यमान है ।
तुलसीदास जी वही समय हनुमान जी का ध्यान करें हनुमान जी प्रत्यक्ष प्रकट हुए और से प्रार्थना पत्र संस्कृत में लिखा हुआ है ।
तुलसीदास जी ऐसे बने थे श्री राम के भक्त
शादी के बाद तुलसीदास जी की पत्नी एक बार मायके गई हुई थी पत्नी वियोग में तुलसी दास जी भी उनके पीछे चल दिए तब पत्नी रत्नावली ने कहा “लाज ना आए आपको डर आई नाथ अस्थि चरण में से या 700 ऐसी प्रति था ने की जो होती रामसेतु को है भव-भीत बीता ”
अर्थात हड्डी और मांस के इस शरीर से इतना प्रेम अगर इतना है प्रेम तुमने राम से किया होता तो आज आपका जीवन सुधर जाता पत्नी की बात सुनते ही तुलसीदास जी का अंतर्मन अंदर से जाग उठा और फिर उन्होंने अपना सारा जीवन श्री राम के भक्ति में व्यक्त कर दिया ।
इसे भी पढ़े: 11 Aug National Son and Daughter Day 2024