PhD Biomedical Engineering kaise kare : दोस्तों क्या आप भी बायो मेडिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करना चाहते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आप लोगों को यह पता है “पीएचडी बायोमेडिकल इंजीनियरिंग “ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग को डॉक्टर ऑफ फिलासफी के रूप से भी जाना जाता है यदि आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करना चाहते हैं तो हम आपको यह बता दे कि यह 3 ईयर का कोर्स होता है जिसे आप 5 साल तक बढ़ा सकते हैं इस कोर्स में स्टूडेंट को कई मेडिकल डिसऑर्डर की निगरानी , ट्रीटमेंट और उसके प्रिवेंशन की टेस्ट करना सिखाया जाता है।
एग्जांपल के तौर पर हार्ट डिजीज , ऑस्टियोपोरोसिस रीड की हड्डी में चोट और ट्यूमर का विकार । बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने के लिए आपके पास इस फील्ड में मास्टर डिग्री होना बहुत ही जरूरी है तथा इसके अतिरिक्त आपको एंट्रेंस एग्जाम जैसे GATE क्लियर करना होगा उसके बाद आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा फिर आगे की दाखिला की प्रॉसेस स्टार्ट की जाएगी ऐसे में अगर आप भी इस फील्ड में पीएचडी करना चाहते हैं तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको पूरे विस्तार से Phd In Biomedical Engineering kaise kare बताएंगे इसके लिए बने रहिए हमारे साथ हमारे आर्टिकल के अंत तक।
PhD Biomedical Engineering kaise kare – Highlights
Name of the Article | PhD Biomedical Engineering kaise kare |
Type of Article | Latest Update |
Article Useful For | All of Us |
Detailed Information ofPhD Biomedical Engineering kaise kare | Please Read the Article Completely. |
What Is PhD Biomedical Engineering
अगर आप बायोमेडिकल में पीएचडी करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी तो यह है कि आपका यह समझना होगा कि आखिर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग होता क्या है तो हम आपको यह बता दे कि यह एक इंजीनियरिंग की एक ऐसी शाखा है जिसमें मेडिकल यंत्र भी पकड़ के इलाज और डायग्नोसिस टेक्नोलॉजी के विकास और रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग प्रिंसिपल्स (सिद्धांत) की हेल्प ली जाती है इस तरह के काम को जो लोग करते हैं उसे हम बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कहते हैं बायोमेडिकल इंजीनियरिंग का सबसे मुख्य का मेडिकल से रिलेटेड डिवाइसेज की रख रखाव और सही तरीके से कम कर रहे हैं कि नहीं उसके जांच करना है।
Skill of PhD Biomedical Engineering
यहां हम आपको बता दें कि पीएचडी बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करने के लिए कुछ बेहतर स्किल का होना बहुत ही आवश्यक है जो कि हमने नीचे बताया है:
- Analytical skills
- Communication skills
- creativity
- math skills
- problem solving skills
Syllabus of PhD Biomedical Engineering Course
पीएचडी बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में कुछ सब्जेक्ट शामिल है जो कि इस प्रकार से है:
- Biomedical instrumentation
- Biomedical imaging system
- Biomechanics
- signal processing
- image processing
- Computer graphics
- design of algorithm and
- data structure
Eligibility of PhD Biomedical Engineering
अगर आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के फील्ड में पीएचडी करना चाहते हैं तो उसके लिए निम्न प्रकार की एबिलिटी का होना बहुत आवश्यक है जिसका जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं:
- किसी भी विश्वविद्यालय या फिर सम्मानित इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग के किसी भी सबजेक्ट में मास्टर डिग्री या इसके सामने, BE और
- ME / M.Tech में मिनिमम 60% मार्क्स होना अनिवार्य है।
- दाखिला लेने के लिए इंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ेगा।
- इंजीनियरिंग, फिजिक्स, अनुप्रयुक्त मैथमेट्सिस या कंप्यूटर सांइस जैसे फील्ड में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।
- अगर आप फॉरेन में अपना दाखिला करवा रहे हैं तो आपके पास इंग्लिश एफिशिएंसी (TOEFL/IELTS) होना अनिवार्य हैं।
Entrance Exam for PhD Biomedical Engineering
अगर आप बायोमेडिकल के फील्ड में पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको कॉलेज में दाखिला लेने हेतु इंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा जिसका जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं:
- GATE
- AP EAMCET
- UGC-NET
- CSIR-UGC-NET
Career Option In PhD Biomedical Engineering
अब यहां हम आपको बताने वाले हैं कि पीएचडी बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के फील्ड में कई तरह के करियर ऑप्शन शामिल है पीएचडी बायोमेडिकल इंजीनियर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के साथ-साथ इंडस्ट्री और अन्य इंस्टीट्यूशन में हाई लेवल रीसर्च और डेवलपमेंट जॉब्स में काम कर सकते हैं। तथा बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में phd किया हुआ पर्सन पब्लिक और पर्सनल फिल्ड में बायोइंस्ट्रुमेंटेशन, बायोमैटिरियल्स, बायोमैकेनिक्स, टिशू इंजीनियरिंग,
या रिहैबिलिटेशन इंजीनियरिंग और कंसल्टिंग इंजीनियर्स जैसे फील्ड्स में प्रोफेसर, रीसर्च और डेवलपमेंट इंजीनियरों :बायोमेडिकल साइंटिस्ट्स, हेल्थकेयर साइंटिस्ट्स, रिसर्च साइंटिस्ट्स (लाइफ साइंसेज), एनालिटिकल केमिस्ट्स, क्लिनिकल बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट, फॉरेंसिक साइंटिस्ट्स, फिजिशियन एसोसिएट्स, साइंटिफिक लेबोरेटरी टेक्निशियन, टॉक्सिकोलॉजिस्ट और दूसरे कई तरह के इम्पोर्टेंट पोस्ट्स पर काम कर सकता है।
Top And Foreign University for PhD Biomedical Engineering course
- John’s Hopkins University
- Emory University Georgia institute of technology
- Mesachusets institute of technology
- DK University
- Stanford university
- University Of California – Barkley
- University Of California -San Diego ( jaikabs)
- University of pencil venia
- Boston University
- Columbia University
- University of Michigan an arbour
Top and best Indian University for PhD Biomedical Engineering course
पीएचडी बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए भारत में टॉप
यूनिवर्सिटी निम्न प्रकार की है जिसका जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं:
- IIT Madras–Indian institute of technology
- IIT Delhi– Indian institute of technology
- IIT Bombay –Indian institute of technology
- IIT Kharagpur – Indian institute of technology
- IIT BHU –India institute of technology Banaras Hindu University
- VIT vellor – Vellore institute of technology
- Jadavpur University, Kolkata
- Amrita school of engineering, Coimbatore
- SRM University Chennai SRM University of science and technology
- MIT Manipal – Manipal institute of technology
Job profile & Salary of PhD Biomedical Engineering
अगर आपने बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के फिल्म एचडी कंप्लीट कर लिया है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपको कितना सैलरी मिलेगा तो हम आपको बता दे की सैलरी आपको आपके प्रोफाइल के ऊपर डिपेंड करेगा आप कौन से पोस्ट पर काम कर रहे हैं उसके मुताबिक ही आप महीने में सैलरी कमा पाएंगे हम आपको इसकी जानकारी नीचे दे रहे हैं जो कि इस प्रकार है:
- Job profile Estimated Annual Income
- senior research scientist 2.39-10 Lakh
- software architect 20-70 Lakh
- biomedical scientist 5-8 Lakh
- expert reviewer 6-10 Lakh
- research scientist 4.5-18 Lakh
ऊपर जो हमने आपको सैलरी बताई है यह एक ऐस्टीमेटेड सैलरी है इससे आपको काम या फिर ज्यादा सैलरी भी मिल सकती है सैलरी आपको इस बात पर डिपेंड करेगी कि आप मेडिकल इंस्टिट्यूट में किस पोस्ट पर काम कर रहे हैं तथा आपकी जॉब प्रोफाइल क्या है
Conclusion
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको PhD Biomedical Engineering kaise kare के बारे में पूरी जानकारी बताई है तथा इसकी सैलरी , पोस्ट,v टॉप इंडियन एंड फॉरेन इंस्टिट्यूट कॉलेज सभी के बारे में पूरी जानकारी आपको बता दिया ताकि आप यह जानकारी प्राप्त करके इसका लाभ उठा सके।
तथा हम आपसे यह आशा करते हैं कि आपको हमारा या आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें।
क्विक लिंक्स
Follow Whatsapp Channel | Click Here |