Women Asia Cup 2024 : इस बार के Asia Cup में कुल 8 टीमें हैं जो कि 2 ग्रुप में बांटा गया हैI
बात करें Group ( A ) की तो
- India Women
- Pakistan Women
- Nepal Women
- UAE Women
बात करें Group ( B ) की तो
- Srilanka Women
- Malaysia Women
- Bangladesh Women
- Thailand Women
इस बार Asia Cup में कोई शक नहीं है कि भारत ही सबसे मजबूत टीम है क्योंकि पिछले कई वर्षों से हम देख रहे हैं कि भारत के महिला खिलाडियों ने हर जगह अपना परचम लहराया है और हमें आशा भी है कि इस बार का एशिया कप भारत ही अच्छे तरीके से अपने नाम करेगीI
Women Asia Cup 2024 : 19 जुलाई से चालू हो चुका है इनके दो मैच खेले जा चुके हैंI
पहला मैच जो खेला गया था वह UAE Women और Nepal Women के बीच खेला गया था जिसमें नेपाल ने 6 Wicket से जीत हासिल की थीI
Match No 02 : India Women Vs Pakistan Women
दूसरा मैच जो खेला गया था वह भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने बहुत ही अच्छे तरीके से 7 Wicket से जीत हासिल की थी इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया जिसमें भारत के गेंदबाजों ने 108 रन पर ही पाकिस्तान की पूरी पारी को सीमेंट दिया उसके बाद भारत के बल्लेबाजों ने 109 रनों का target 14.1 ओवर में ही हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी इस मैच में भारत के द्वारा गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी जिसमें मैन ऑफ द मैच की किताब दीप्ति शर्मा ( Deepti Sharma ) ने हासिल की थी जो कि उन्होंने तीन विकेट हासिल की थीI
और बाकि गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने दो विकेट हासिल की थी पूजा ने दो विकेट श्रेयांका पाटिल ने भी दो विकेट हासिल की थीI
India Women Batting : बात करें भारत की बल्लेबाजी की तो इसमें ओपनिंग बल्लेबाजी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने की जिन्होंने अच्छी पार्टनरशिप करते हुए 85 रन जोड़ी जिसमें स्मृति मंधाना ने 45 और शेफाली वर्मा ने 40 रन हासिल किए थे I
इस बार का एशिया कप T20 के फॉर्मेट में खेला जा रहा है और हमें आशा है कि इस बार का एशिया का भारत ही अपने नाम करेगी क्योंकि भारत के खिलाड़ी बहुत ही अच्छे और होनहार है I
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur )धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है और साथ ही शेफाली वर्मा जो की ओपनिंग करती है वह विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करने के लिए जानी जाती हैं स्मृति मंधाना जो की लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं वह परी को अच्छी तरह से चलने के लिए जानी जाती है I
भारतीय बल्लेबाजों का इस एशिया कप में अपना अलग ही दबदबा रहेगा I क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों में शेफाली वर्मा , स्मृति मंधाना , हरप्रीत कौर , जेमिमा रॉड्रिक्स , दीप्ति शर्मा जैसे धुआंधार बल्लेबाज हैं I
बात करें भारत की गेंदबाजी की तो वह भी काफी बेहतर है I
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो इस में रेणुका सिंह , पूजा भास्कर , दीप्ति शर्मा , राधा यादव , श्रेयांका पाटिल जैसे अच्छे गेंदबाज है जो कि इस बार की एशिया कप में अच्छा करते हुए भारत को एशिया कप 2024 का खिताब जीतने में पूरी मदद करेंगे I
एशिया कप की आज दो मैच खेले जाने वाले हैं जो की मलेशिया और थाईलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा मैच है और चौथा जो मैच है वह श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला मैच है I
भारत का अगला मैच यूनाइटेड अरब अमीरात के साथ है जो की 21 जुलाई को रविवार को खेला जाने वाला है और इसमें भारत का पड़ला भारी है क्योंकि यह मैच आसानी से भारत जीत जाएगी और इस मैच को जीत ते ही भारत सीधे क्वार्टर फाइनल में जाने वाली है क्योंकि ग्रुप ए में कोई ऐसा टीम नहीं है जो भारत को टक्कर दे सके I
इसे भी पढ़े: IPL 2025 Auction Report and News : IPL 2025 की Mega Auction से जुडी कुछ खास खबरें और नियम!