No River in Arab Countries : धरती पर इंसान और जानवर हर किसी को जिन्दा रहने के लिए ऑक्सीजन और पानी की सख्त जरूरत होती है. ऑक्सीजन और पानी के बिना कोई भी व्यक्ति या जानवर जीवित नहीं रह सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां पर एक भी नदी या झील नहीं बहती है. आज आपको बताएंगे कि ऐसी जगहों पर रहने वाले लोग कहां से पानी लेकर अपना जीवन चक्र को चलाते हैं.
पानी (Water)
पानी जीवन का मुख्य भाग है, उसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. लेकिन दुनिया भर में कई ऐसे देश हैं, जहां एक भी प्राकृतिक नदी नहीं बहती. इस देश में रहने वाले लोग पानी के वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर होते हैं. अब सवाल ये बनता है कि आज के वक्त इंसान हो या जानवर थोड़े देऱ भी बिना पानी के रह नहीं सकता है, ऐसी स्थिति में जिन देशों के पास पानी का एक भी प्राकृतिक स्रोत यानि नदी नहीं होते है, तो वहां के लोग कैसे अपनी पानी की व्यवस्था करते हैं.
View this post on Instagram
इन देशों में एक भी नहीं हैं नदी
बता दें कि सऊदी अरब दुनिया के सबसे बड़े और विकसित देशों में से एक माना जाता है. लेकिन यहां पर एक भी नदी नहीं मिलेगी है. हालांकि अपने विशाल रेगिस्तान के बावजूद भी सऊदी अरब ने जल प्रबंधन के लिए कई मॉडल और आवश्यकता की पूर्ति के लिए कई सारे मॉडल को अपनाया हुआ है. आपको बता दें कि सऊदी अरब 70 फीसदी समुद्री पानी को पीने योग्य बनाकर उससे पानी की आवश्यकता पूर्ति की जाती है.
कतर (Qatar)
कतर में भी पानी का काफी अभाव है, क्योंकि यहां पर एक भी नदी नहीं बहती है. इस देश की जल की आपूर्ति भी लगभग पूरी तरह डिसेलिनेशन प्लांट से की जाती है, जो 99 फीसदी से अधिक पीने योग्य पानी को प्रदान करते हैं. कतर की प्रति व्यक्ति जल खपत दर दुनिया में सबसे अधिक माना जाता है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई और अबू धाबी जैसे शहर शामिल हैं. जहां दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग आते रहते हैं. लेकिन UAE देश में एक भी नदी नहीं मिलेगी. संयुक्त अरब अमीरात भी अपनी पानी की जरूरतों के लिए मुख्य रूप से डिसेलिनेशन पर निर्भर करता है. इसके अलावा देश में सिंचाई और औद्योगिक के लिए ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का भी इस्तेमाल किया जाता है.
कुवैत (Kuwait)
अरब में स्थित Kuwait देश में भी एक भी नदियां उपलब्द नहीं है. ये देश भी डिसेलिनेशन प्लांटों पर निर्भर करता है, जो इसके ताजे पानी की अधिकांश आपूर्ति को पूरा करता है. कुवैत ने कड़े जल संरक्षण उपायों को भी लागू किया हुआ है और कृषि सिंचाई के लिए ट्रीटेड वेस्ट वॉटर (Wastewater treatment) का इस्तेमाल करता है.
वेटिकन सिटी (Vatican City)
बता दें कि Vatican City दुनिया का सबसे छोटा और स्वतंत्र राज्य है. लेकिन इसकी सीमाओं के भीतर कोई भी नदी नहीं है. ये देश अपनी आवश्यकताओं के लिए इतालवी जल आपूर्ति पर काफी निर्भर करता है. अपने छोटे आकार के बावजूद भी वेटिकन सिटी सस्टेनिबल वॉटर इस्तेमाल पर क ज्यादा निर्भर करता है. यहां के लोग पानी बचाते भी हैं और बाहर से आने वाले टूरिस्ट को भी पानी की जरूरत इस्तेमाल के लिए सलाह भी देते हैं.